

जाप (लो) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन ‘पप्पू’ ने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के दोरंगी रणनीति के कारण राजग टूट के कगार पर है। राजग के घटक दल जदयू और लोजपा के नेताओं के बीच आरोप-प्रत़्यारोप का दौर जारी है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की चुप्पी आश्चर्यजनक है। बयान वीर की चुप्पी के पीछे छीपी राज ही संकेत दे रहा है कि भाजपा के इशारे पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने विचारों से असहज कर रहे हैं।
पप्पू ने सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे को दिशाहीन और स्वार्थी कहने वाले स्वंय 15 वर्षों से उसी रास्ते का अनुसरण करने वालों की तादाद मे खड़े हैं। यह सिलसिला कायम रखते हुए सत्ता मे बने हुए हैं। बिहार की जनता बाढ़ और कोरोना संकट से जंग लड़ रही है और राजग के घटक दल जदयू और भाजपा बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए लगातार विरोधियों के खिलाफ आलोचनात्मक बयान देकर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के हौसला आफजाई करने में जुटे हैं। कई मौके पर सुशील कुमार मोदी स्पष्ट रूप से संकेत दे चूके है कि भाजपा का संबंध लोजपा के साथ कारगर ढंग से चलता रहा है जबकि जदयू के साथ बीच-बीच मे धिंगामुसती हो जाया करती है।