

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को करीब पांच हजार करोड़ रुपए के दो सौ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार को पटना से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पांच हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से 217 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बुधवार को मुख्यमंत्री के द्वारा किये जा रहे शिलान्यास एवं उद्घाटन में मुजफ्फरपुर और गोपालगंज को जोड़ने वाली गंडक नदी के ऊपर बनी बंगरा घाट पुल का उद्घाटन, पटना से सरमेरा को जोड़ने वाली एसएच 78 का उद्घाटन और चार लेन एलिवेटेड गंगा पथ का शिलान्यास प्रमुख है। गंगा पथ के निर्माण के बाद पीएमसीएच जाने में लोगों को आसानी होगी।