

बिहार में आयी भीषण बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं, जिसकी मदद के लिए अब भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव एक बार फिर से आगे आये हैं। खेसारीलाल यादव का खेसारी फाउंडेशन इन दिनों महाराजगंज विधान सभा के बड़का, नगवां आदि कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में युद्ध स्तर पर राहत व बचाव के कार्य में लगे हैं। फाउंडेशन के वर्कर हर बाढ़ प्रभावित तक मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं, खेसारीलाल यादव ने इस बारे में कहा कि बिहार बाढ़ से हर साल तबाह रहता है। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि हम बाढ़ पीडितों की मदद करें। आखिर उनलोगों की वजह से ही हम हैं। इस बार भी बाढ़ ने लोगों का जीवन तबाह कर दिया है। ऐेसे में मेरा खेसारी फाउंडेशन जमीन पर उतर कर लोगों के बीच जरूरत की सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। किसी को कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान रख रहे हैं। राहत व बचाव कार्य हमारी ओर से हर जिले में जारी रहेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हम सामर्थ्यवान लोगों से भी अपील करते हैं कि वे भी मुसीबत में मदद को आगे आयें। आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव हर साल बिहार के बाढ़ पीडितों की मदद को समाने आते हैं। वे फिल्म के अलावा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी करते हैं।