

जमालपुर शहर में कोरोनावायरस का खौफ जारी है वहीं दूसरी ओर अपराधकर्मी भी अपना खौफ कम नहीं होने देना चाह रहे हैं। नया रामनगर थाना अंतर्गत सफियासराय ओपी के गौरीपुर गांव का मामला है बुधवार को मामले में रंगदारी नहीं देने के कारण दिनदहाड़े सेवानिवृत्त रेलकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया जिसका इलाज रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में कराया जा रहा है। जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत खतरे से बाहर बताया है। सफिया सराय ओपी क्षेत्र के इंद्ररुक ग्राम पंचायत के गौरीपुर गांव का दिनेश नायक को गोली लगने की खबर से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई है। घायल दिनेश कुमार की पत्नी आरती देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 12:00 बजे बदमाश घर पर आ पहुंचे और दिनेश नायक से पैसे की मांग करने लगे। जब दिनेश नायक में पैसे देने से साफ इनकार किया तो बदमाशों ने हथियार निकाल कर गोली चला दी। गोली हाथ को छूते हुए पेट में जा लगी। घायल दिनेश को परिजनों ने आनन-फानन में पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत को खतरे से बाहर बताया। घटना के बाद परिजन काफी सहमे हुए थे। आरती देवी ने बताया कि उनके परिवार की किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं है।
क्या कहते हैं ओपी प्रभारी
सफिया सराय ओपी प्रभारी ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। घटना में शामिल बदमाशों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।