
बिहार ब्रेकिंग-रवि शंकर शर्मा-मुंगेर

पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय की पहल पर एक बच्चे को उसके जन्मदिन के अवसर पर केक भिजवाया गया। मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे के द्वारा सूचित किया गया था कि मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर अनुमंडल के रतैठा गांव में एक बच्ची का जन्मदिन है तथा लॉकडाउन के कारण बच्ची के घरवालों को केक नहीं मिल रहा था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस अधीक्षक ने खड़गपुर थानाध्यक्ष को बच्ची के घर केक पहुंचाने का निर्देश दिया। डीजीपी की पहल के के बाद बच्ची तक जन्मदिन का केक पहुंचाया गया। केक पाकर बच्ची काफी खुश हुई। परिवार वालों ने पुलिस महानिदेशक के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की।