

राष्ट्रीय राजधानी एवं केंद्र शासित राज्य दिल्ली में कोरोना के अनियंत्रित मामलों को देखते हुए सरकार ने हर घर की स्क्रीनिंग करवाने का फैसला लिया है। दावा किया जा रहा है कि 6 जुलाई तक दिल्ली के हर घर की स्क्रीनिंग कर ली जाएगी। न्यू कोविड रिस्पांस प्लान के तहत दिल्ली के सभी जोन के घरों की जांच होनी है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल सरकार का कहना है कि 30 जून तक जांच पूरी कर लेने की तैयारी है। फिर भी अनुमान के मुताबिक 6 जुलाई तक हर घर की स्क्रीनिंग कर ली जाएगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों के राज्यवार मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या यहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते मंगलवार को दिल्ली में 3 हजार 947 नए संक्रमितों की पहचान हुई, जो एक दिन में दर्ज किया गया अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच पिछले सप्ताह हुई बैठकों के बाद नया प्लान तैयार किया गया है। दिल्ली में फिलहाल करीब 62,000 कोरोना संक्रमित हैं।