

इन्वेंटर्स एडुकेयर की स्थापना 1 june 2020 को हुई। इसकी स्थापना शिक्षकों के ऐसे समूह के द्वारा की गयी जो शहर के एक संस्थान में पिछले 6-8 सालों से छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तयारी करवा रहे थे। स्थापना का एक मात्र उद्देश्य है की जब पढ़ने बाले अधिकतर छात्र बिहार से, पढ़ाने बाले अधिकतर शिक्षक बिहार से तो क्यों न उन दोनों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जाय जो केवल और केवल स्टूडेंट्स की पढ़ाई को प्राथमिकता दे। आज इस महामारी के दौरान जिस तरह से कोटा में पढ़ रहे छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा तो इन्हें लगा कि छात्रों को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराया जाय। आज मौका है इन्वेंटर्स एडूकेयर के MOBILE APP को लांच करने का जो कि बाकि APP से बिलकुल अलग है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस APP के माध्यम से STUDENTS लाइव क्लास्सेस, रिकार्डेड वीडियो लेक्चर्स, टीचर नोट्स, टेस्ट्स एवं असाइनमेंट्स का लाभ उठा सकते हैं। शिक्षकों ने कहा कि हमे पूरी उम्मीद है इस संकट के दौरान students को घरों में रहते हुए app के माध्यम से इंजीनियरिंग और मेडिकल की तयारी करने वाले छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी। हमारी पूरी टीम स्टूडेंट्स के सपनो को साकार करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है। शिक्षकों के इस टीम में कुल 11 लोग हैं जो इस प्रकार हैंMVS, MRS, PKP, PRR, CVK, CPKR, CSKV, BKK, PSM, PAT, CDD