
सुपौल लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर राजेश कुमार के अध्यक्षता में रविवार को बिजली बिल माफ़ी संघर्ष मोर्चा के बेनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहा।
बिहार ब्रेकिंग-प्रवेश कुमार-सुपौल

सुपौल के करिहों पंचायत में रविवार को बिजली बिल माफ़ी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुपौल लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ई राजेश कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि मंडल ने कहा की हम संघर्ष मोर्चा के लोग लगातार 22 अप्रैल से गरीब, मजदूर एवं किसानों की आर्थिक स्थिति बंद से बदतर हालात को देख कर बिजली बिल माफ़ी की माँग करते आ रहे हैं। इसके बावजूद भी सत्ता पार्टी और विपक्षी पार्टी गरीबों की बिजली बिल माफ़ी पर मौन धारण किये हुए हैं। ऐसा लगता हैं की 15 वर्ष की सुशासन बाबु की शासन में महाजंगल राज कायम हैं। कोई रोजगार उपलब्ध नहीं हैं गरीब लाचार और विवश हैं ऐसे स्थिति में सरकार हर हाल में गरीबों की बिजली बिल माफ करने की घोषणा जल्द से जल्द करें। वही मौके के उपस्थित मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव आनंद पाठक ने सत्तापक्ष एवं विपक्ष पार्टी को ललकारते हुए कहा की चुनाव के वक्त गरीबों, मजदूरों एवं किसानों की हितेसी की बात की के वोट लेने की केवल नाटक करते हैं लेकिन जब गरीबों पर संकट आती हैं तो कोई देखने वाला नहीं होता हैं। साथ ही उन्होंने कहा की करोना जैसी महामारी में आर्थिक संकट को देखते हुए गरीबों की बिजली बिल जल्द से जल्द माँफ करें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वही मौके पे उपस्थित ऑल इंडिया छात्र संघ के अध्यक्ष गौतम आनन्द ने कहा की गरीबों की आर्थिक विवशताओं को देखकर हर हाल में सरकार बिजली बिल माँफ करें। वही ई राजेश कुमार ने कहा की लॉकडाउन में आमजनों की आर्थिक स्थिति बदहाल हैं आय की कोई श्रोत नहीं उपर से बिजली बिल की आफत आ गयी हैं। लोग भूखे मरने पर विवश हैं इसलिए सरकार ऐसी स्थिति में बिलजी बिल जल्द से जल्द माँफ करें। अन्यथा ये धरना प्रदर्शन विशाल रूप ले लेगी। धरना स्थल पर अतिश कुमार, रंजीत पाठक, मनु साह, राहुल यादव, प्रवीण पाठक, छोटेलाल शर्मा, रामदत् मंडल, मनीष यादव (ऑल इंडिया छात्र संघ के प्रदेश सचिव), राहुल कुमार (ऑल इंडिया छात्र संघ के सुपौल जिला अध्यक्ष), सुमित यादव शिव कुमार, नितीश कुमार आदि उपस्थित थे।