

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आज तक से बातचीत में साफ कर दिया है कि बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इस खबर के बाद विरोधियों की चिंताएं बढ़ गयी हैं क्योंकि विपक्ष ये मान कर चल रहे थे कि एनडीए में नीतीश कुमार के नाम पर संशय है और इसका फायदा ले जाने में वे कामयाब होंगे। मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर जे पी नड्डा ने तमाम नेताओं को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। जे पी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार के नाम पर कोई संशय नहीं है और बिहार में एनडीए की एकता मजबूत है।