
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र के महेन्द्रपुर में किशोरी की जलाकर हत्या करने का मामला अब हाई प्रोफाईल होता नजर आ रहा है। आज जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण सिंह ने उक्त हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कर आरोपी के त्वरित गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा देने की मांग की है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मोकामा के महेन्द्रपुर गांव में मृतका के परिजनों से मुलाकात कर पूर्व सांसद अरुण सिंह ने इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी को सरकार से संरक्षण मिलने का आरोप लगाते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एक सप्ताह का समय दिया है। पूर्व सांसद ने एक सप्ताह के बाद आंदोलन का भी ऐलान किया है। पूर्व सांसद अरुण सिंह ने कहा कि बिहार सरकार और उसकी पुलिस प्रणाली आरोपी को बचाने में तत्पर दिख रही है।ऐसे में उनकी पार्टी आंदोलन कर मृतका को न्याय दिलाएगी।इसके पूर्व अरुण सिंह ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की और राज्य सरकार की जमकर आलोचना की।