
बिहार डेस्कः बिहार के पर्यटकों को धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराने वाली आईआरसीटीसी एक और नयी सेवा की शुरूआत करने जा रही है। दरअसल आईआरसीटीसी अब दरगाहों की सैर पर ले जाएगा। यही नहीं सूफी सर्किट ट्रेन भी चलेगी। देश के महत्वपूर्ण दरगाहों की सैर कराने के लिए सूफी सर्किट स्पेशल ट्रेन चलने वाले है. यह स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर को रवाना होगी और 22 अक्टूबर को लौटेगी. आठ दिनों के सफर में यह ट्रेन लखनऊ, दिल्ली, अजमेर, आगरा और फतेहपुर सिकरी की यात्रा कराएगी। ये ट्रेन अपने इतिहासिक सफर में दरभंगा से रवाना होगा।बिहार के पर्यटकों के लिए सूफी सर्किट स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर को दरभंगा से खुलेगी और हायाघाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, लखनऊ होते हुए अजमेर, आगरा और फतेहपुर सीकरी के दरगाह स्थल का भ्रमण कराते हुए 22 अक्टूर को वापस दरभंगा पहुँच जाएगी.इस यात्रा में लोगों को ऐतिहासिक लाल किला, हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह, जामा मस्जिद, कुतुबमीनार, अजमेर ख्याजा गरीब नवाज दरगाह, ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी के दरगाह स्थल की सैर करवाई जाएगी. ये यात्रा कुल 7 रात 8 दिन की होगी और इसका कुल किराया 7560 रुपए प्रति यात्री होगी. इसकी बुकिंग अब चालू कर दी गई है.
