
बिहार में कोरोना की स्थिति और बचाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर एक बार फिर से हमला किया है। तेजस्वी ने अपना एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर सरकार पर हमला किया और सरकार से कहा कि भले राहत सामग्री देते वक्त जदयू भाजपा का बैनर और झंडा लगा लीजिए लेकिन भूखे प्यासे लोगों के पेट पर लात न मारिये। उन्होंने कहा कि हम भले ही अपना प्रचार कीजिये लेकिन जनसेवा भी कीजिये। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मेरी हाथ जोड़कर बिहार सरकार से विनम्र विनती है कि कृपया आप BJP और JDU का बैनर, झंडा व बड़े नेताओं के बड़े कट-आउट लगा लीजिए लेकिन भूखे श्रमिक भाईयों के पेट पर लात मत मारिए।हम मानवीय आधार पर जनसेवा कर रहे है इसमें कहीं कोई राजनीति नहीं आप अपना प्रचार किजीए लेकिन भोजनालय को चलने दें।’
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1263725254305697792?s=19
तेजस्वी के ट्वीट के जवाब में जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी को कहा कि हम जनसेवा ही करते हैं। सदस्य नहीं बनाते लोगों को। जबकि आपकी पार्टी के द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को राजद का सदस्यता दिलाया जा रहा है। अरविंद निषाद ने ट्वीट में लिखा कि ‘हम आपदा में राजनीति नही, सेवा करते है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी के निर्देश पर उनके गृह जिला कैमूर (उप्र एवं बिहार की सिमा कर्मनासा) में प्रवासी मजदूरों को भोजनालय में राजद के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
https://twitter.com/Arvind_Nisaad/status/1263725693181014016?s=19
वहीं जदयू नेता निखिल मंडल ने भी वीडियो ट्वीट कर तेजस्वी पर पलटवार किया और कहा कि ‘लॉकडाउन के कुछ नियम और कानून है.ये अलग बात है आपको नियम-कानून से कुछ लेना-देना है नही.खुद पास लेकर 55 दिन बाद दिल्ली से आए और अपने कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गैरकानूनी तरीके से भोजनालय चलाने को. आप भोजनालय चलाए,दिक्कत हो तो सरकार से मदद भी लें पर कृपया आपदा में राजनीति न करें..!!’
https://twitter.com/nikhilmandalJDU/status/1263738618771693568?s=19


