

भारत में कोरोना का कोहराम जारी है। देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या करीब 26 हजार के पार चली गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1990 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 49 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 824 हो गई है। भारत मे अब तक 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना केस 1990 है जो कि पिछले चौबीस घण्टों में पाया गया है। भारत में कोरोना पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 26496 पहुंच चुकी है। विदित हो कि दुनिया भर में कोरोना से अब तक 2 लाख 3 हजार 289 लोगों की मौत हो चुकी है। 29 लाख 21 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। 8 लाख 36, हजार 970 लोग ठीक होकर घर लौटे चुके हैं।