

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पांव पसारत जा रहा है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वही, मुंगेर में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मुंगेर में आज कोरोना के 15 नए मामले आए हैं जिसके बाद, राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 182 पहुंच गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि, बिहार में 15 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, सभी के ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि बिहारशरीफ में भी 5 नए कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। वहीं, दो महिला भोजपुर निवासी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, नालंदा निवासी युवक अस्थमा का मरीज था, लेकिन जब उसकी जांच की गई तो वह, भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका इलाज किया जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अब तक बिहार में 44 मरीज ठीक हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव 18 जिलों में फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मुंगेर में 52, सीवान में 30 नालंदा में 34, पटना में 24, गया में 5, बेगूसराय में 9, गोपालगंज से 3, बक्सर और कैमूर से 8, नवादा एंव भोजपुर से 3 और रोहतास से 7, भागलपुर में 5, बांका से 2 तथा पूर्वी चंपारण, सारण, लखीसराय एवं वैशाली में एक-एक मामला सामने आया है।