

इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहाँ कोरोना पॉजिटिव की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। सिवान के बाद मुंगेर बिहार में कोरोना का दूसरा सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है। इसे लेकर एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में मुंगेर पुलिस काफी सजग दिख रही है। आरक्षी अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मुंगेर जिला के जमालपुर थाना अंतर्गत सदर बाजार इलाके में कोरोना पॉजिटिव के 9 नए मामले सामने आने के बाद पुलिस ने इलाके की सघन चेकिंग की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस दौरान इलाके का ड्रोन सर्विलांस किया गया। ड्रोन कैमरे के जरिए जमालपुर सदर बाजार इलाके की निगरानी की गई। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने इलाके का सैनिटाइजेशन कराया। दमकल विभाग की गाड़ियों से पुलिस ने ने प्रभावित इलाके का सघन सैनिटाइजेशन कराया। ड्रोन कैमरे से निगरानी में कराई गई तथा लोगों को घरों में रहने की अपील की गई।