

बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने सादे समारोह में अपने आवास पर मंगलवार को मनाया। उन्होंने अपने आवास बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब के जयंती पर देश भर में कोरोना के विरुद्ध चल रहे जंग को जीतने के लिए लॉक डाउन का सख्ती से मैं खुद भी पालन करने एवं दूसरे लोगों से भी पालन करवाने का संकल्प लिया हूं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के बाद दलित गरीबों में उत्पन्न खाद्यान्न संकट को दूर करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के कार्यों में गतिशीलता और तेज करने का भी संकल्प दोहराया।