

देश भर में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार हरसंभव प्रयास और तैयारियों में लगी हुई है। कोरोना मरीजों की जांच एवं इलाज के लिए देश भर के सभी बड़े अस्पताल लगे हुए हैं जहां चिकित्सक दिन रात एक करके कोरोना वायरस से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दौरा किया। वहां उन्होंने कोविड-19 का इलाज एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने उन्हें मौजूदा स्थिति एवं भविष्य की तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं से अवगत कराया। वहीं चौबे ने लोकपाल सदस्य न्यायमूर्ति अजय त्रिपाठी का भी हालचाल जाना। जस्टिस त्रिपाठी का हालचाल लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उनके हालात को संतोषजनक बताया एवं कहा कि उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।