
बिहार ब्रेकिंग

वैश्विक महामारी कोरोना के चपेट में पूरी दुनिया है। इससे निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है। कोरोना से निपटने की तैयारियों पर समय समय पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल खड़े किए जाते हैं। इस पर युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सेतु ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है। इस महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है जिसकी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कर रहे हैं। साथ ही जरूरत के अनुसार योजनाओं का निर्माण एवं उसका क्रियान्वयन भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जितनी चिंता बिहार में रह रहे लोगों की है उतनी ही चिंता बिहार से बाहर रह रहे बिहारियों की भी है, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अंतर्गत बिहार से बाहर रह रहे लोगों को 1000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके लिए मोबाइल एप भी बनाया गया है। आपदा की इस घड़ी में बिहार के लोगों की सहायता के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सेतु ने कहा कि मानव जीवन में आई इस विपदा की घड़ी में धैर्य के साथ साहस के बूते संक्रमण से निजात पा सकते हैं। लोगों को चाहिए कि अपने घर मे अपनों के बीच रहकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही वर्तमान में सामाजिक स्तर पर शारीरिक दूरी भी अति आवश्यक है।