
बिहार ब्रेकिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की बिजली बंद दरवाजे या बालकनी से दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया है। पीएम की इस अपील को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इसको लेकर पीएम पर निशाना साधा है। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने दीया जलाने पर कहा है कि पीएम अब झाड़-फूक पर आ गए हैं। बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस है और दीया जलाने चले हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी दीया नहीं लालटेन जलाएगी। भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि पीएम नाटक कर रहे हैं और बहुत ही महीन तरीके से राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोग लालटेन जलाकर प्रधानमंत्री को जवाब दें। आरजेडी विधायक ने सवाल किया कि केंद्र और राज्य सरकार ने शुरुआत में स्क्रीनिंग क्यों नहीं कराई। अगर शुरू में जांच हो जाती तो ऐसी स्थिति नहीं होती। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की धज्जियां खुद बीजेपी ने मध्य प्रदेश में उड़ाया। आरजेडी नेता ने कहा कि जब लॉकडाउन था तो शपथ ग्रहण में इतने लोग क्यों जमा किए गए। उन्होंने पूछा कि पीएम देश को कहां ले जाना चाहते हैं। इतना ही नहीं, भाई वीरेंद्र ने कहा कि आनेवाले समय कोरोना घोटाला होगा। तेजस्वी यादव रोज अपील कर रहे हैं कि दूरी बनाकर रहें और सरकार के बातों का पालन करें।