
बिहार ब्रेकिंग

पटना के पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई है। दोनों संदिग्ध बुधवार को अलग-अलग जिलों से आकर भर्ती हुए थे। जानकारी के मुताबिक, एक मृतक मुजफ्फरपुर का निवासी था, जो कि किडनी की समस्या से ग्रसित था। साथ ही अंसार बीते एक महीने से बीमार चल रहा था। वहीं, दूसरा शख्स बेगूसराय का रहने वाला था। वह किसानी करता था और उसकी मौत पीएमसीएच में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों को कल ही पीएमचीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था।
वहीं, हालात बिगड़ने के बाद दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालांकि, दोनों की मौत कैसी हुई है, इसका पता रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं, अभी पूरे मामले की जांच चल रही है।