
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। लॉक डाउन घोषित करने के बाद से बाजारों में जहां कालाबाजारी बढ़ गई है वहीं सामानों के मूल्य में भी दुकानदारों के द्वारा अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गई है। हालांकि प्रशासन हर तरह से कालाबाजारी एवं मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन फिर भी अंकुश नहीं लग सका है। कालाबाजारी एवं सामानों के मूल्य वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा की केन्द्र सरकार ने जब से लॉक डाउन की अवधि बढा दी है तब से कालाबाजारी एवं जमाखोरों की चांदी निकल आई आवश्यक वस्तुओं को दुगने और चौगुने दामों में बेचा जा रहा है। खाने-पीने के सामानों की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, आदि की कीमतें आसमान छू रही है। वही मास्क एवं सेनेटाइजर की भी कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। राज्य सरकार को इन कालाबाजारियों एवं जमाखोरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए तथा गरीब लोगों को उचित दाम पर समान मिले इसकी व्यवस्था भी सरकार अपनी ओर से करें।
उन्होंने कहा कि सभी गरीबों व दैनिक मजदूरी करने वाले असंगठित कामगारों के निवास स्थल, झोपड़पट्टी तक खाद्यान्न मसलन चूड़ा, सत्तू, दही, सब्जी, चावल आटा की आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि उन्हें अपना, अपने बच्चों व परिवार को जिवित रखने के लिए लॉक डाउन ना तोडना पड़े या भूख से ना मरें। ये समय भीषण आपदा का है। सरकार को सारे कामकाज छोड़ इस खतरनाक परिस्थिति से लडऩे के लिए विशेष संसाधन की व्यवस्था करनी चाहिए।