बिहार ब्रेकिंग

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग ने लॉक डाउन की घोषणा है। सरकार ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है साथ ही अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की अपील भी की है। सरकार ने लॉक डाउन के तहत अत्यावश्यक सेवाओं यथा अस्पताल, डेयरी, मेडिकल दुकानें, दूरभाष सेवाओं आदि को छोड़ कर सभी सार्वजनिक सेवाओ, बाजार, मॉल, सिनेमाघरों, बसें इत्यादि को बंद रखने का आदेश दिया है। बावजूद इसके पटना में लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे। पटना में लॉक डाउन एकदम से फेल साबित हो रहा है। पटना में लोग धड़ल्ले से सड़कों पर टहल रहे हैं।
हालांकि यह माना जा सकता है कि लोग घरों से आवश्यकता की सामने खरीदने निकले हों लेकिन सड़कों का हाल देख कर बिल्कुल प्रतीत नहीं होता है कि सोशल डिस्टेंसिंग हो रही है। सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए हर संभव कदम उठा रही है और लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।


