
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बख्तियारपुर प्रखंड के मिसी पंचायत अन्तर्गत लक्ष्मणपुर गाँव के वार्ड नं 2 में नव चयनित आंगनवाड़ी सेविका रंजना कुमारी के पति पंकज कुमार के साथ उक्त सेंटर पर ही चयनित विपक्षी ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस संदर्भ में नवचयनित रंजना के जख्मी पति पंकज कुमार ने बख्तियारपुर सीडीपीओ पूनम कुमारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीडीपीओ के इशारे पर ही हमारी पत्नी को चयन से हटाने के लिए विपक्षी द्वारा हम पर जानलेवा हमला किया गया है।
वहीं ग्रामीणों की माने तो एक ही सेंटर पर दो लोगों का चयन हो गया है जिससे दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए जिसमे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पंकज कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया है। बख्तियारपुर पुलिस मामले की जाँच कर रही है। वहीं पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुये उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।