
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

सरकार से समान काम के बदले समान वेतन समेत विभिन्न मांगो को लेकर प्रखंडों मे नियोजित शिक्षकों का महाधरना लगातार जारी है। आपको बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सूबे के लाखों नियोजित शिक्षक बीते 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों पर इसका खासा असर पड़ रहा है। इसके साथ ही सरकारी कार्यों में भी बाधा आ रही है।
इधर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए शिक्षकों की मांग है कि वेतनमान शिक्षकों की तरह हम नियोजित शिक्षकों को भी समान काम के एवज में समान वेतन दी जाए। इस दौरान बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में BRC भवन के सामने धरने पर बैठे प्रखंड के सैंकड़ो शिक्षकों ने शिक्षक एकता जिंदाबाद के साथ सरकार विरोधी नारेबाजी भी की।