
बिहार ब्रेकिंग-कुणाल कुमार-सुपौल

सदर बाजार स्थित बसबिट्टी रोड के वार्ड 18 शाहीन बाग में आयोजित धरना में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद देवेंद्र यादव शामिल हुए। मालूम हो कि कई दिनों से उक्त स्थल पर सीसीए एनआरसी और एनारपी को लेकर धरना चल रही है। धरना में शामिल होकर देवेंद्र यादव ने कहा कि संविधान की मूल भावना के खिलाफ ये नागरिकता संसोधन बिल है। ये कानून विघटनकारी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो घटनाएं हुई है उसके लिए जो दोषी है उसकी जांच कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
सरकार मूल मुद्दा से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कानून का सहारा ले रही है। यह कानून गैर जरूरी कानून है इस देश मे इस तरह के कानून की कोई जरूरत नहीं है। देश सबका है ऐसे में जो लोग ये कहता है कि गोली मारो गद्दारों को तो पहले कौन गद्दार है ये बताना चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्यां में स्थानीय नेता मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन मो एहसान उल हक ने किया, कार्यक्रम में बड़ी संख्यां में अल्पसंख्यक समुदाय के महिला और पुरुष शामिल हुए।