
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-मुंगेर

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर मुंगेर जिला के सभी थानों में गुंडा परेड का आयोजन किया गया। इलाके में गैर कानूनी गतिविधियों को संचालित करने वाले असामाजिक तत्वों की हरकतों पर निगरानी रखने के लिए गुंडा परेड का आयोजन किया गया था। जुआ, शराब कारोबार, सरकारी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, मारपीट फसाद करने वाले असामाजिक तत्वों को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई तथा असामाजिक और गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी गई। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने असामाजिक तत्वों को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि इनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। यदि इनकी गतिविधियों में सुधार होगा और किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी तो ऐसे लोगों का नाम गुंडा सूची से बाहर किया जाएगा और यदि इनकी हरकतें इसी तरह जारी रहे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को समय समय पर गुंडा परेड का आयोजन कर इलाके में सक्रिय असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।
गुंडा परेड में कोतवाली थाना 8, पूरबसराय ओपी में 5, वासुदेवपुर, ओपी में 17, कासिम बाजार में 24, मुफस्सिल में 7, नया रामनगर में 45, सफिया सराय ओपी में 63, जमालपुर थाना में 40, ईस्ट, कॉलोनी में 7, धरहरा में 11, हेमजापुर ओपी में 25, बरियारपुर में 22, हरिण मार में 10, शामपुर ओपी 12, खड़गपुर थाना 90, टेटिया बंबर ओपी 2, संग्रामपुर थाना 48, तारापुर थाना 12, असरगंज थाना 10