
बिहार ब्रेकिंग

जनता दल यू के प्रदेश महासचिव ई. शम्भूनाथ सिन्हा ने कहा कि कुछ प्रतिक्रियावादी ताकतें चोला बदलकर समाज में फिर से अस्थिरता पैदा करने की साजिश में लग गई हैं। ऐसी ताकतों को अब स्थायी रूप से ध्वस्त करने का समय आ गया है। पटना महानगर के संगठन प्रभारी सिन्हा ने मंगलवार को पार्टी के विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र गोप एवं अन्य नेताओं के साथ आगामी 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में पटना के नेहरू नगर, शिवपुरी, राजवंशी नगर एवं पटेल नगर में जदयू के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क अभियान चलाया।
इसी क्रम में शिवपुरी में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि कड़ी मेहनत और सूझबूझ के साथ नीतीश कुमार ने बिहार को वर्ग संघर्ष, धार्मिक उन्माद एवं नरसंहारों जैसे दौर से बाहर निकाला है। कुछ ताकतें अलग-अलग चोलों में बिहार को फिर उसी दौर में ले जाने को सक्रिय हो चुकी हैं। बिहार की जनता तो आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से इसका जवाब देगी ही, परंतु जदयू कार्यकर्ताओं को एक सजग प्रहरी के रूप में खड़ा होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाथों को मजबूत रखना है। इसके लिए आवश्यक है कि आगामी 1 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में गांधी मैदान पहुंचकर अपने नेता नीतीश कुमार के हौसले को ताकत दें। संपर्क अभियान में जदयू नेता ई. शशिकांत, डॉॅ. संजय कुमार, राजकिशोर सिंह, अजय कुमार गुड्डू, मंजेश शर्मा, अर्जुन सिंह, कौशलेंद्र मिश्रा, उनय कुमार एवं सुधीर कुमार सिंह आदि मुख्यरूप से शामिल थे।