
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया नई दिल्ली में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आज हम सभी आधुनिक भारत के ऐसे किसान देता स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के जन्मोत्सव के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं, जिन्होंने सारा जीवन किसानों को समर्पित कर दिया। स्वामी जी का सारा जीवन किसानों के उत्थान उनके विकास के लिए समर्पित रहा है। वे नई दिल्ली कंस्टीटूशन क्लब में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जी की जयंती के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद आदि उपस्थित थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अन्नदाता भाइयों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। किसानों के लिए निधि देने की योजना हो। उनकी कल्याण की योजना हो, फसल को उन्नत बनाने की बात हो। प्रधानमंत्री के विशेष प्रयास से आज किसान भाइयों के लिए बेहतरीन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना अपने आप पर एक अनोखी योजना है। उन्होंने बताया कि स्वामी सहजानन्द सरस्वती भारत के राष्ट्रवादी नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे भारत में किसान आन्दोलन के जनक थे। वे आदि शंकराचार्य सम्प्रदाय के दसनामी संन्यासी अखाड़े के दण्डी संन्यासी थे। वे एक बुद्धिजीवी, लेखक, समाज-सुधारक, क्रान्तिकारी, इतिहासकार एवं किसान-नेता थे। एनडीए की सरकार ने किसानों को कम अवधि के लिए आसानी से लोन (ऋण) उपलब्ध करवाने की व्यवस्था शुरू की है। किसान क्रेडिट कार्ड योजना से किसान 4 प्रतिशत के ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। पैसों की कमी फसल उत्पादन में बाधा न बने इसके लिए ऋण योजनायें शुरू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसानों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।