
बिहार ब्रेकिंग

यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 8 से 11:15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक होगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी कमर कस ली है। नकल करने वालों पर नकेल कसने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
नकल करने वालों पर कसेगी नकेल
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि नकल रोकने के लिए कॉपियां चार कलर में तैयार कराई गई हैं। कई जिलों में सिलाई वाली कॉपियां भी भेजी जा रही हैं। नकल रोकने के लिए एसटीएफ और एलआईयू की भी मदद ली जा रही है। इस बार हाईस्कूल की परीक्षायें 12 दिन और इंटर की परीक्षायें 15 दिन तक चलेंगी।
56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बोर्ड की परीक्षा में इस बार 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछले साल हाई स्कूल में 31 लाख 92 हजार 587 परीक्षार्थी और इंटर में 26 लाख तीन हजार 169 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। इस तरह से इस साल पिछले साल की तुलना में एक लाख 88 हजार 638 परीक्षार्थी कम सम्मिलित हो रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने किए खास इंतजाम
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 938 संवेदनशील और 395 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डर के साथ राउटर और ब्रॉडबैंड भी लगाया गया है। परीक्षा केंद्रों की लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग होगी।
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए सरकार ने किया ये खास व्यवस्था
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड के परिक्षार्थियों को बड़ी सौगात दी है। कल से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए ‘परीक्षा स्पेशल बस सेवा’ की शुरूआत की गई है। यह सुविधा दोनों पालियों में छात्र और छात्राओं को मिलेगी। सोमवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री अशोक कटियार ने कैसरबाग बस अड्डे से 4 बसों को हरी झंडी दिखाई। सभी बसें कैसरबाग और चारबाग स्टेशन से सुबह 5 बजे से 12 बजे और 11 से 6 बजे तक संचालित होंगी। यह बसें बच्चों को परीक्षा खत्म होने के बाद घर भी छोड़ेंगी। ‘परीक्षा स्पेशल बस सेवा’ की सुविधा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में मिलेगी। बच्चों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने टोल फ्री नम्बर 18001802877 और व्हाट्सप नम्बर 9415049606 भी जारी किया है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि जिलों के विद्यालय निरीक्षकों की डिमांड पर यह स्पेशल बस सेवा उपलब्ध होगी। इस बार परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी समस्या के निदान के लिए भी पूरे इंताजम किए गए हैं।