
बिहार ब्रेकिंग

बेनिपट्टी अनुमंडल के मधवापुर थाना को सूचना मिली कि ग्राम-बिहारी मे एक व्यक्ति द्वारा अपने पड़ोसी के गर्दन में कैंची घोपकर उनका हत्या कर दिया गया है। तत्पश्चात थानाध्यक्ष मधवापुर उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेत वरीय पदाधिकारी को इस संबंध में सूचित करते हुए दल-बल के साथ ग्राम-बिहारी पहुँचे जहाँ पता चला कि दिन के करीब 11:30 बजे राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया अपने पड़ोसी जिवछ मुखिया के घर के बगल मे पेशाब कर दियें। इस पर जब जिवछ मुखिया द्वारा उन्हे ऐसा करने से मना किया गया तो वे गुस्सा हो गयें दोनो मे कहासुनी होने लगा तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे जिसके बाद दोनो तरफ से गाली-गलौज होने लगा और विवाद बढ़ गया।
आकोश में अभियुक्त राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया अपने घर से कैंची लाकर अपने पड़ोसी जिवछ मुखिया के गर्दन मे घोंप दियें जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी होकर छटपटाने लगे। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा उन्हे ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। घटनोपरांत मधवापुर थाना द्वारा एफ एस एल टीम को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया गया था जिनके द्वारा घटनास्थल के पास से जॉच हेतु ब्लड सैंपल एवं अन्य प्रदर्श जप्त किया गया है।
इस घटना के संबंध मे मृतक की पत्नी जया देवी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओ के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मेरे निर्देशन मे एक एस आई टी टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा विधिवत छापामारी करते हुए अभियुक्त राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया को गिरफतार कर लिया गया।
गिरफ्तारी उपरांत अभियुक्त राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया द्वारा अपना स्वीकारोक्ति बयान दिया गया है जिसमें उनके द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है। गिरफ्तारी का स्थान- ग्राम-बिहारी स्थित अभियुक्त राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया का घर। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता :- राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया, पे-बेचन मुखिया, सा-बिहारी, वार्ड नं-03, थाना मधवापुर, जिला मधुबनी। घटना मे प्रयुक्त खून लगा कैंची। अभियुक्त का खून लगा हाफ टी-शर्ट एवं हाफ पैन्ट।