
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर परिवारवाद पर हमला बोला है। कर्पूरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता परिवार नहीं, जनहित में काम करने वाले का चुनाव करेगी। उन्होंने भले ही समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है, लेकिन जनता सब समझती है। समय आने पर फैसला लेती है। बता दें कि कर्पूरी जयंती पर आयोजित पटना और समस्तीपुर के राजकीय समारोहों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल पहुंचे और जेडीयू की ओर से आयोजित जयंती समारोह में भाग लिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने कामों को गिनाया और बताया कि किस तरह से बिहार की विकास दर देश के अन्य राज्यों से बेहतर है। सीएम ने कहा कि पिछड़ा राज्य होने के बाद भी बिहार तेजी से तरक्की कर रहा है। मुख्यमंत्री ने दलित उद्यमी योजना की तर्ज पर अति पिछड़ों के लिए भी उद्यमी योजना शुरू करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि उद्यम लगाने वालों को 10 लाख की मदद दी जाएगी, जिसमें पांच लाख अनुदान के रूप में होंगे और शेष पांच लाख पर सरकार की ओर से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा उद्यमियों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा कि जब पंचायत में आरक्षण लागू किया गया था, तो उसका काफी विरोध हुआ था। चुनौती भी दी गई थी, लेकिन कोई सफल नहीं हो सका। मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायिक सेवाओं ने अतिपिछड़ों को 21 फीसदी का आरक्षण है। इसलिए अब सबको पढ़ना होगा, ताकि हिस्सेदारी बढ़ सके।