
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता और सभी को दीर्घायु रहने की अभिलाषा से बख्तियारपुर बाजार में लाइफ लाइन क्लीनिक का उदघाटन विधायक रणविजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लु मुखिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने सामान्य एवं गरीब परिवार के सदस्यों के चिकित्सा का बीड़ा उठाया है तथा इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवार को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक रोगी को पांच लाख रुपये तक कि चिकित्सकीय सहयोग दी जा रही है।
मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर रवि आनंद ने कहा कि यहां सभी प्रकार के इलाज के साथ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्य उपलब्ध कराने की भी योजना है। मौके पर डॉक्टर समीर, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ धीरज, सच्चिदानंद सिंह, विजय आनंद, गौरव आंनद, विक्रम आनंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।