
बिहार ब्रेकिंग-रवि कुमार गुप्ता-लातेहार

प्रधानमंत्री का लोकप्रिय योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ अबतक बरवाडीह प्रखंड के गांव में कई लोगो को नही मिल सका है। प्रखंड के कुचिला पंचायत के अम्बेडकर नगर के कई ग्रामीणों ने विगत एक सप्ताह पहले माले नेता कन्हाई सिंह के नेतृत्व गैस कनेक्शन नही मिलने की शिकायत करते हुए बैठक कर गैस कनेक्शन नही मिलने पर बरवाडीह प्रखंड कार्यालय का घेराव कर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया था। वहीं अब तक इस सम्बंध में कोई कार्रवाई नही होने पर सोमवार को माले नेता कन्हाई सिंह ने सिंह एचपी गैस का कंप्यूटर ऑपरेटर वसीम खान को कुचिला के 70 लाभुकों का ऑनलाइन फॉर्म का जांच करवाया।
इस दौरान फॉर्म का जांच कर वसीम खान ने बताया कि 10 लाभुक का सिंह एचपी गैस एवं 15 लाभुक का गैस केजीएन इंडियन गैस एजेंसी पोखरी के पास में बाकी है जो जनवरी माह में दे दिया जाएगा। वहीं 35 लाभुकों का फॉर्म का कोई अतापता नही है। वहीं लाभुकों ने कहा कि हमलोग दो साल पहले गैस कनेक्शन के लिए फॉर्म भरे थे जो अब तक हमलोग का गैस नही मिला है। वहीं माले नेता कन्हाई सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन की लापरवाही के कारण इन लाभुकों को गैस कनेक्शन नही मिला है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन सक्रिय रहता तो आज सभी को गैस मिल गया होता होता। माले नेता कन्हाई सिंह ने उज्जवला योजना को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में जुट गए है।