
बिहार ब्रेकिंग

दिल्ली में आग लगने की घटना कम नहीं हो रही है। एक बार फिर राजधानी के पटपड़गंज में आग लग गई है। आग पटपड़गंज के इंडस्ट्रियल एरिया में लगी है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां मौजूद हैं। फायर ऑफिसर के मुताबिक आग देर रात 2:38 बजे लगी। उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।
बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी में कई ऐसे हादसे हुए हैं जिनमें भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। इससे पहले दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज है कि पलभल में चारों तरफ फैल गई। हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री की इमारत ढह गई। आग बुझाने के दौरान 14 दमकल कर्मियों समेत 18 लोग घायल हुए हैं। इस दौरान एक दमकलकर्मी की मौत हो गई।