
बिहार ब्रेकिंग-रतन कुमार-कटिहार

कटिहार आगामी 4 जनवरी से 16 जनवरी 2020 तक सेना बहाली कटिहार के गढ़वाल मैदान में होगी। जिसको लेकर ब्रिगेडियर एच एस जग्गी के द्वारा शुक्रवार गढ़वाल मैदान में प्रेस वार्ता रखी गई।जिसमे उन्होंने बताया कि कुल 12 जिलों के करीब 51000 लोग इस दौड़ में शामिल होंगे।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से ये भी बताया कि ऐसे दलालों के चक्कर मे न आये जो भोले भाले युवकों को ठगते है। ऐसे दलालो को देखते ही उनपर त्वरित कार्यवाही की जाएगी और युवकों को सिर्फ उनकी योग्यता के अनुसार ही भर्ती किया जाएगा। इस बहाली में पूरी पारदर्शिता रहेगी और सीसीटीवी से चारो तरफ कड़ी निगरानी बनी रहेगी। भर्ती प्रणाली पूर्ण तरह से कंप्यूटराइज्ड रहेगी,दौड़ में आये प्रार्थी का फिंगरप्रिंट भी लिया जाएगा जिससे उनकी जगह कोई दूसरा आदमी सेना में भाग नही ले पायेगा। ब्रिगेडियर एच एस जग्गी ने इस मौके पे मीडिया के माध्यम से सेना भर्ती में आने वाले सभी अभियर्थियों को शुभकामनाएं भी दी।