
बिहार ब्रेकिंग

महाराष्ट्र में आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह शाम करीब 6 बजे शुरू होगा। शपथग्रहण समारोह में तीनों दलों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस से दो-दो नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। बड़ी बात यह है कि राज्य में सिर्फ एक उप मुख्यमंत्री होगा और वो एनसीपी से होगा। सरकार गठन को लेकर बैठक के बाद वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि बैठक में तीनों दलों के बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है।
प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस बैठक में मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा हुई। गुरुवार को उद्धव ठाकरे के साथ ही हर दल के दो-दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में एक ही उपमुख्यमंत्री होगा और वह एनसीपी का होगा। वहीं विधानसभा का स्पीकर कांग्रेस से होगा। तीन दिसंबर तक पूरा मंत्रिमंडल शपथ ले लेगा. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की बैठक में अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाने पर चर्चा हुई। एनसीपी नेता जयंत पाटिल का नाम भी आगे है. अंतिम फैसला शरद पवार लेंगे।