
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल में मंगलवार को तीन दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव लिटफेस्ट का शुभारंभ किया गया। लिटफेस्ट में राजधानी के करीब 20 विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्रा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदना नृत्य के साथ की गई। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व विद्यालय के निदेशक अमित प्रकाश एवं प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि संत माइकल्स हाई स्कूल के प्राचार्य फादर जे आर्मस्ट्रांग एस जे तथा विशिष्ट अतिथि विनायक पालिका हॉस्पिटल के निदेशक डॉ किशोर झुनझुनवाला को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की पत्रिका ‘ब्लिस’ का विमोचन एवं लिटफेस्ट का विजेता ट्रॉफी का अनावरण किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन ड्रामाटिक्स पर्सनी (चरित्र चित्रण), रॉकाथेन (संगीत बैंड), नवरस हिंदी काव्य पाठ, द फ्लूइड पेन (अंग्रेजी काव्य रचना), कल्प सृष्टि (हिंदी कहानी लेखन) तथा शूट इट (विज्ञापन चलचित्र) का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में करीब 300 छात्र छात्राओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका में द हिंदुस्तान के वरिष्ठ ग्राफिक आर्टिस्ट प्रशांत कुमार, राष्ट्रीय सहारा के न्यूज़ एडिटर किशोर केशव, पटना वीमेंस कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग की संस्थापिका तथा विभागाध्यक्ष मिनती चकलानिविस, प्रतिष्ठित लेखक तथा प्राध्यापक डॉ विमलेन्दु सिंह, विख्यात लेखिका डॉ रंजीता तिवारी तथा संगीतविज्ञ रिचिक सिन्हा एवं प्रकाश आर्या थे। इन्होंने छात्र छात्राओं के कौशल का मूल्यांकन करते हुए उन्हें उनके रुचि के क्षेत्र में अग्रसर होने के लिए प्रेरित भी किया। वहीं छात्र छात्राओं में अगले दिन के कार्यक्रम को लेकर भी जिज्ञासा भरी रही।