
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बीती रात वाहन लूट कि घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बाढ़ थानाक्षेत्र के मलाही से सहायक पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह और उनकी टीम ने धर दबोचा। दरअसल एएसपी लिपि सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ वाहन लुटेरे लूट की योजना बना रहे हैं।एएसपी ने तत्काल थानाध्यक्ष संजीत कुमार को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी दैरान मलाही गाँव से दो कुख्यातों सुजीत राय और पप्पू यादव समेत कुल पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।एएसपी ने बताया कि इन दोनों ने तीन और बदमाशों को बाहर से बुलाया था औऱ रात में लूट की घटना को अंजाम देने बाले थे। दोनो के विरुद्ध झारखण्ड तथा खगड़िया में हत्या व लूट के मामले पहले से दर्ज हैं जिसमे ये फरार चल रहे थे।
इस घटना में बिपिन नाम का एक सख्स DTO बनकर वाहनों को रुकवाता था और बाकी बदमाश इसी दौरान गाड़ी में सवार होकर उसे हथियार के बल पर अगवा कर उसे लूट लेते थे। पुलिस ने इनके पास मोबाइल फोन, लोडेड देशी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ बोलेरो भी जब्त किया है।एएसपी ने बताया कि ये बदमाश फिल्मी अंदाज में जिला परिवहन पदाधिकारी बनकर लूटपाट किया करते थे। लेकिन पुलिस की सतर्कता से इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया।