
बिहार ब्रेकिंग

बिहार प्रदेश जनता दल यू के महासचिव सह पार्टी के पटना महानगर प्रभारी ई शंभूनाथ सिन्हा ने जनता दल यू के वरिष्ठ सहयोगियों का आह्वान किया कि वे महानगर में बूथ स्तर तक सर्वश्रेष्ठ संगठन के निर्माण के संकल्प को पूरा करने के अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दें, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को पूरी तरह साकार किया जा सकेगा। सिन्हा पटना महानगर के नवनिर्वाचित सेक्टर अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर जनता दल यू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर कुमार सिन्हा ने की। शंभूनाथ सिन्हा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना शीर्ष नेतृत्व की प्राथमिकता में है, जिसे हर हाल में 5 दिसंबर के पहले पूरा करना लेना है।
अमर कुमार सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में आगामी 17 नवंबर को पार्टी के सभी सेक्टर अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों एवं जिला व क्षेत्रीय प्रभारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें निश्चित कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक को दिलीप कुमार दिल्लू, कमलेश कुमार, अवधेश प्रसाद सिन्हा, विक्की निषाद, मुकेश कुमार, कामेश्वर सिंह, गुड्डू पाठक, शक्ती कुमार भोला, श्वेता श्रीवास्तव व पूजा कुमार पटेल आदि उपस्थित थे।