
बिहार ब्रेकिंग

अयोध्या राम मंदिर एवं बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर पूरे देश मे अलर्ट जारी है। वहीं केंद्र समेत उत्तर प्रदेश एवं पूरे अयोध्या में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर राम जन्मभूमि की तरफ जाने वाली हरेक रास्ते को बंद कर दिया गया है, वहीं सघन जांच के बाद श्रद्धालुओं को भी आगे जाने दिया जा रहा है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में आगामी ग्यारह नवंबर तक के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इस बाबत सभी जिलों के जिलाधिकारी को आदेश निर्गत किया जा चुका है। साथ ही रेलवे पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। सभी को सुरक्षा में तैनात रहने के निर्देश दिये गए हैं। वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के स्टेशनों समेत 78 प्रमुख स्टेशनों की पहचान कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।
वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों से शांति बनाये रखने की अपील की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘अयोध्या पर कल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, पूरा देश उत्सुकता से देख रहा था। इस दौरान समाज के सभी वर्गों की तरफ से सद्भावना का वातावरण बनाये रखने के प्रयास बहुत सराहनीय है।‘ इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से शांति बनाये रखने की अपील की। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हार या जीत से जोड़ कर नहीं देखने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण की बनाये रखें, अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। उन्होंने राज्य की जनता को सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने की कटिबद्धता की बात दुहरायी। उन्होंने राज्य के कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को भी चेताया एवं कहा कि यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।