
बिहार ब्रेकिंग

अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। वहीं यूपी पुलिस सभी संवेदनशील जिलों पर नजर बनाए हुए है। गोरखपुर में गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आयोजन में दंगा भड़कने से लेकर उसे नियंत्रित करने का रिहर्सल पुलिसकर्मियों ने किया। गुरूवार को गोरखपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में किस तरह से दंगे की आग सुलगती है और शहर उसकी चपेट में कैसे आ जाता है इसको दिखाया गया। मॉक ड्रिल में पुलिस के आलाधिकारियों ने दंगाईयों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन दंगा कर रहे अभिनेताओं ने पुलिस की एक नहीं सुनी।
मंचन के दौरान दिखाया गया की यदि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए तो उस पर कैसे काबू पाया जाए। गोरखपुर के एसपी अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर यूपी सहित पूरे देश में संवेदनशीलता बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इसी के मद्देनजर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि यदि दंगा भड़कता है तो उसको कैसे नियंत्रित किया जाए। पाण्डेय ने बताया कि किसी भी स्थिति को संभालने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।