
बिहार ब्रेकिंग

साल 2020 में हज यात्रा पर जाने के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए अप्लाई करने की शुरुआत 10 अक्टूबर से हुई थी और इसकी आखिरी तारीख 10 नवंबर है। आवेदक हज कमिटी ऑफ इंडिया के पोर्टल http://hajcommittee.gov.in/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले के सालों में लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते थे लेकिन इस बार से ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था खत्म कर दी गई है।
बता दें कि इस्लाम धर्म में हज यात्रा का काफी महत्व है. इस्लाम धर्म में मान्यता है कि अल्लाह की मेहर पाने के लिए लोगों को हज यात्रा करनी चाहिए। बता दें कि पूरी दुनिया से इस्लाम धर्म के लोग हज करने सऊदी अरब के मक्का जाते हैं।