
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बाढ़ अनुमण्डल के सकसोहरा थानाक्षेत्र में सरमेरा स्टेट हाईवे पर दो बाईक की सीधी टक्कर हो गई जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाईक धु धु कर जल उठी और कुछ देर में ही राख में तब्दील हो गई। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है जबकि एक घायल को अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।
इस हृदयविदारक दृश्य को देखने के लिये सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आये जिससे कुछ देर के लिये स्टेट हाइवे जाम हो गया। ईधर पुलिस मृतक की पहचान करने में लगी है। ताकी दोनों का शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा सके।