
देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं अन्य समान बरामद
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बीते दीपावली की रात्रि फतुहा सोनारू स्थित डाकबंगला परिसर में एक व्यापारी से लूटपाट के उद्देश्य से कुछ अपराधकर्मी जमा हुए हैं। इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को मिली, उन्होंने तत्काल फतुहा एएसपी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया जिसमें फतुहा थानाध्यक्ष, शाहजहांपुर थानाध्यक्ष, पुअनि रवि पासवान एवं पुअनि मिथिलेश कुमार शामिल थे। ग्रामीण एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटनास्थल की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस को देखते ही एकत्रित सात से आठ की संख्या में अपराधी भागने लगे। पुलिस टीम के द्वारा खदेड़कर चार अपराधकर्मी को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। हालांकि छापामारी के दौरान पांच से छह लोग भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाशों में फतुहां थाना क्षेत्र के सुरगापर निवासी अजय कुमार दोस्त मोहम्मदपुर निवासी जैकी कुमार खुसरुपुर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी विपिन कुमार उर्फ विपी सिंह नालंदा जिले के तेलमर थाना क्षेत्र निवासी धर्मराज कुमार शामिल हैं।
इस संबंध में ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी पर फतुहा थाना, दीदारगंज थाना एवं दनियांवा थाना में लूटपाट के कई कांड दर्ज है और अन्य कांडों में इनकी संलिप्तता का पता लगाया जा रहा है। ग्रामीण एसपी के अनुसार नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र में लूटे गए सोना व जेवरात में इनकी संलिप्तता रही है। गिरफ्तार अपराधियों से पुछताछ के आधार पर इनके अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। इस संबंध में फतुहा थाना कांड संख्या 748/19 दिनांक 27/10/19 धारा 399/402 भादवि एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।