
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

बिहार के जाने-माने मगही कवि योगेश सिंह योगेश के 87वीं जन्म दिवस के मौके पर अथमलगोला प्रखंड के नीरपुर गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें मोकामा के दरियापुर और मरांची की महिला खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन इस खेल में दरियापुर की टीम ने सीधे मुकाबले में एकतरफा विरोधी टीम को मात दी। वहीं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में मोकामा और आरा की टीम आमने-सामने थी जहां शुरुआती दौर में आरा की टीम ने बढ़त बनाई लेकिन बाद में मोकामा की टीम ने आरा की टीम को पछाड़ मारा तीसरी खेल का आयोजन अभी जारी है। खेल का शुभारंभ जदयू के वरिष्ठ नेता प्रवक्ता संजय सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मगही कवि योगेश जी के बड़े पुत्र अनिल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। बताते चलें कि योगेश्वर सिंह योगेश ने मगही भाषा में राम चरित्र मानस और गीता जैसे ग्रंथों को ट्रांसलेट करने का काम किया। वही इन्हें मगध मगही मयूर सम्राट से भी सम्मानित किया गया। कवि योगेश की मूछ वाला मर्दाना बिहार ही नहीं देश के अन्य क्षेत्रों में भी उनकी पहचान बनाई साधारण कद और सादे लिबास के बड़े ही चतुर कवि योगेश अपने जीवन काल में मगही को सम्मान दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे लेकिन मगही आज भी सातवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया जा सका जिसका गम उनकी आत्मा को शायद आज भी होगी।