
बिहार डेस्कः बिहार के बेगूसराय से दर्दनाक हादसे की खबर है। ट्रेन से कटकर तीन युवकों की मौत हो गयी। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक जिले के लखमिनिया रेलवे स्टेशन के पूरब गुमटी के पास तेजी से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस डाउन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक तीनों युवक रेल ट्रैक पर बैठकर गाना सुन रहे थे और तेज गति से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन को देख नहीं पाए और ट्रेन से कटकर तीनों की मौत हो गई।गुरूवार को अहले सुबह हुए इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक तीनों युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर गाना सुन रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई। तीनों तेज गति से आ रही कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मृतकों में एक शव की शिनाख्त बड़ी बलिया के मसूरचक निवासी स्व. मो. ईशान के पुत्र अहमद के रूप में हुई है। वहीं, दो अन्य शवों की भी शिनाख्त हो गई है। शवों की पहचान मटिहानी निवासी मो. इकबाल उर्फ कारे का पुत्र मो. टुनटुन व नंदकुमार पोद्दार का पुत्र राज कुमार के रूप में हुई है। यह पता लगाया जा रहा है कि ये दोनों मटिहानी से बलिया क्यो गए थे?
