
बिहार ब्रेकिंग

सूबे के श्रम संसाधन और कौशल विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मोकामा के महेन्द्रपुर में भाजपा नेता शशि शंकर शर्मा के आवास पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सिन्हा ने जन समस्याओं पर भी सुनवाई की। हाथीदह पंचायत के उप मुखिया अरविंद कुमार पप्पु ने मंत्री के सामने निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज और राजेंद्र सेतु के समानांतर बनने बाले रेल ब्रिज में स्थानीय जनभागीदारी को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि चंद अनुभवहीन लोग के हाथों कंपनी ने काम को गिरवी रख दिया है, जबकि ग्रामीणों की जमीनें गई है और उन्हें काम तक नही मिल रहा। इसके जबाब में मंत्री ने श्रम अधीक्षक और निरीक्षक को बैठक करने के निर्देश दिए और स्थानीय लोगों के लिये जन भागीदारी सुनिश्चित करने को आश्वस्त किया। वहीं मराँची के भाजपा नेता भवानी सिंह ने टाल से जल्द से जल्द पानी निकासी के लिये मंत्री से पहल करने को कहा जिसके जबाब में मंत्री ने जल संसाधन मंत्री से बात कर लखीसराय जिलाधिकारी को तत्काल जल निकासी के लिए कहा है ताकि मोकामा बड़हिया टाल क्षेत्र जिसे दाल का कटोरा भी कहा जाता है उसमें समय पर बुआई हो सके।
गौरतलब है कि मंत्री विजय कुमार सिन्हा आज बेगुसराय के सिमरिया स्थित राजकीय कल्पवास मेले के उद्घाटन के लिये जा रहे थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता संजय कुमार ने किया और स्वागत भाषण शशि शंकर शर्मा, बजरंगी सिंह ने किया। जबकि मौके पर भाजपा नेता नीलेश कुमार पवन, अविनाश कुमार चंदन, शैलेन्द्र प्रताप समेत भाजपा जदयु के दर्जनों कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।