
बिहार ब्रेकिंग

हर्ष वर्धन द्विवेदी – ब्लागर , लेखक-पत्रकार
वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की कार्यकारिणी की होने वाली आज की बैठक इस एसोसिएशन की वेबसाइट के अनावरण के साथ इसे एक नए आयाम पर ले जाएगी. वेब जर्नलिस्टों के लिए ताक़त बनकर आगे आएगा यह एसोसिएशन और यह वो जगह होगी जहाँ वेब पत्रकार समुदाय अपनी बात कह पाएगा. यह एक ऐसा फ़ोरम है जहाँ बात होगी तो दूरतलक जाएगी. मै इस मौक़े पर संगठन से जुड़े समस्त वेब पत्रकारों को हार्दिक बधाई देता हूँ. वेब पत्रकारिता को सुदृढ़ एवं सशक्त बनाने के लिए जहाँ यह संस्था रात दिन काम कर रही है और करती रहेगी, वहीं वेब पत्रकारों को भी अपनी विश्वसनीयता बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए तभी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक पत्रकारों के तर्ज़ पर पहचान मिलेगी.
वायरल ख़बरों की विश्वसनीयता को बिना परखे या ताबड़तोड़ जल्दी ख़बर ब्रेक करने की होड़ में जिस तरह इन दिनों न्यूज़ पोर्टल्स पर ग़लत ख़बरों को जगह दी जा रही है, यह वेब जर्नलिज़्म की विश्वसनीयता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है. आज की परिस्थिति में वेब जर्नलिज़्म की डगर मुश्किल तो है लेकिन WJAI जैसी संस्था जिसे वेब पत्रकारों की परेशानियों की समझ है, इसे इस ऊहापोह की स्थिति से निकालकर नयी ऊँचाई तक पहुँचा सकती है. मैं इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल द्वारा जिस तरह से वेब पत्रकारों को संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है उसके लिए साधुवाद देता हूँ!