
बिहार ब्रेकिंग

गोपालगंज में आपसी रंजिश में आरजेडी नेता सिकंदर कुशवाहा ने अपने ही भाई और पूर्व वार्ड पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, फायरिंग के दौरान गोली लगने से वहां से गुजर रहे एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. खौफ से लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना नगर थाना के पुरानी चौक मोहल्ले के वार्ड-19 की है। मृतक युवक का नाम राज कुमार महतो है, जो नोनिया टोली मोहल्ले के राजू महतो का बेटा था। बताया जाता है कि आरजेडी नेता सिकंदर कुशवाहा और उनके भाई सत्येंद्र कुशवाहा से बहुत पहले से किसी बात को लेकर आपसी रंजिश थी।
उसी रंजिश को लेकर शुक्रवार को देर शाम दोनों भाइयो में जमकर विवाद हुआ। तू-तू मैं-मैं के इस विवाद में आरजेडी नेता सिकंदर कुशवाहा ने अपने ही भाई सत्येंद्र कुशवाहा पर लाइसेंसी रायफल से गोली चला दी। गोली सत्येन्द्र कुशवाहा के जांघ में लग कर रास्ते से गुजर रहे 16 साल के राहगीर युवक को लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, ग्रामीणों ने घायल सत्येंद्र कुशवाहा को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में भार्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।