बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

दानापुर रेल मंडल के मोकामा स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते रह गया। मोकामा से पटना जाने वाली मोकामा पटना फास्ट पैसेंजर सवारी गाड़ी पटरी से उतर गई है। शंटिंग के दौरान यह घटना हुई है। हादसे में हालांकि किसी रेल यात्री या रेल स्टाफ को चोट नहीं आई है। मोकामा से रोज सुबह 5:30 बजे खुलने वाली मोकामा पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई है। 63221 मोकामा पटना फास्ट पैसेंजर ट्रेन कौ शंटिंग लाइन से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था। सुबह पांच बजे ही ट्रेन पटरी से उतर गई। मोकामा से रोज सुबह 5:30 बजे ट्रेन पटना के लिए रवाना होती है।
मोकामा और मोकामा से पटना के बीच के स्टेशनों से दैनिक रेल यात्रियों के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन होती थी। इसे जब शंटिंग लाइन से निकालकर प्लेटफार्म 4 पर लाया जा रहा था, तभी यह ट्रेन डिरेल हो गई। इसके बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पटना सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है। हादसे में रेल परिचालन पर किसी तरह का कोई बाधा नहीं आई है रेल सूत्रों की मानें तो पॉइंट ठीक से नहीं बनने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं दानापुर से रेल के अधिकारियों की टीम मामले की जाँच के लिये आज मोकामा पहुँच रही है।


